Pages

Saturday, March 18, 2023

सड़क और टायर

आपने पिछली बार कब किसी सड़क को फिर से बनते हुए देखा है? 

आपने पिछली बार कब अपने वाहन में पुराने टायरों की जगह नए टायरों को लगवाया?
जब आप अपना घर खरीदने या किराए पर लेने या रहने जाते हैं, तो आप अपने उस घर से सड़क तक पहुंच देखते हैं कि नहीं? 
क्या आपको पता है कि आपके घिसते हुए टायरों के फटे हुए कण और टूटी पुरानी सड़क कहाँ चली गई? 

क्या वे सड़क के वातावरण में नहीं चले गए?
क्या वे कण, सड़क के आस-पास जाकर नहीं बैठे?

क्या हम समझ सकते हैं, कि सड़क के नज़दीकी घर के पर्यावरण में जो भी कण हैं; वे हमारे श्वसन प्रणाली में भी जा रहे हैं कि नहीं?

क्या उसकी वजह से हमें; खांसी, छींक, गले में खराश, दमा, सिरदर्द और कैंसर तक की सारी बीमारियां नहीं हो रहीं?

No comments:

Post a Comment